After Facing Humiliating defeat against India at Bristol, English Skipper Eoin Morgan gave a big statement. Morgan said that Middle order batsman failed to keep momentum in the match. That was the main reason why Indian Bowlers made comeback in the match. As we Know that, Jason roy and Jos Buttler gave a blistering start to hi team in third T20 match. But, Middle order batsman failed to capitalise it.
भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है. इयोन मॉर्गन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा है कि उसके मध्यक्रम बल्लेबाज अच्छा नहीं कर सके. लिहाजा, टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. मॉर्गन ने कहा, "हमारे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन, उन दोनों के आउट होने के बाद हम लोग उसी रफ्तार में टीम के स्कोर को आगे ले जाने में नाकामयाब रहे. हमने 20 से 30 रन कम बनाए। हमारे पुछल्ले बल्लेबाज भी नहीं चल सके."